🌹✍परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री नरेंद्र दीक्षित जी की कलम से कुंडली का विश्लेषण🌹✍
जन्मपत्रिका में छठे भाव से शत्रु का विचार किया जाता है भारतीय ऋषि यों ने 6 8 12 भाव को को दु:ख स्थान कहा है. जब लग्नेश आठवें भाव में स्थित होता है अष्टम भाव में लग्नेश के नक्षत्र में स्थित होता है लग्नेश और अष्टमेश के मध्य 5 अंश का अंतर होता है तो जातक अपना स्वयं शत्रु होता है। तीसरे भाव का स्वामी अष्टम में स्थित हो, द्वादश भाव के नक्षत्र में स्थित हो तो छोटे भाई बहन ही जातक के शत्रु होते हैं। छठे भाव से लड़ाई- झगड़ा, शत्रुता को देखते हैं द्वादश भाव गुप्त शत्रु का होता है सातवां भाव प्रतिस्पर्धी का होता है। संकेत निधि में कहा गया है आठवें भाव से शत्रुओं के खतरे का विचार किया जाता है।इस कुंडली में छठे भाव का स्वामी छठे भाव में बैठा है जब कुंडली में छठे भाव का स्वामी छठे में बैठता है इसका मतलब होता है जातक के शत्रु उसी के जाति- बिरादरी के लोग होंगे। अब यहां पर ध्यान से यह देखिए कि नवम भाव का स्वामी गुरु छठे में बैठा है नवम भाव पिता का होता है छठे में बैठना मतलब शत्रुता जातक की पिता से शत्रुता होगी जीव कारक गुरु होता है शुक्र स्त्री का कारक होता है अगर माता की दृष्टि से बात करते हैं तो शुक्र सौतेली मां का कारक होता है इस कुंडली में सौतेली मां का कारक शुक्र द्वादश भाव में बैठा है जिसको गुरु देख रहा है इस कारण शुक्र पर गुरु की दृष्टि है शुक्र के आगे कई ग्रह आपस में लड़ रहे हैं सौतेली मां से जातक की दुश्मनी हुई शुक्र दूसरे भाव तक आते-आते अपनी ऊर्जा खो देता है अर्थात शुक्र अपने राउंड में जब द्वितीय भाव पर आएगा तब उसकी मृत्यु हो जाएगी इसी कारण जातक ने सौतेली मां को मरवा दिया। अब ध्यान से देखिए अष्टम भाव का स्वामी दुश्मनी को बताता है अष्टम भाव का स्वामी नाड़ी के अनुसार तीसरे भाव को देख रहा है अर्थात अपनी पंचम दृष्टि (नाड़ी दृष्टि) से देख रहा है तीसरा भाव छोटे भाई बहन का होता है तीसरे भाव का स्वामी इस कुंडली में बुध है बुध वक्री होकर के शुक्र के पास आ रहा है यही स्थिति के कारण भाई से भी जातक की शत्रुता हुई। जातक शत्रुता के कारण ही मारा गया क्योंकि गुरु जो वक्री होकर के पंचम भाव पर जाता है वहां पर कई ग्रहों से अष्टमेश से पीड़ित हो जाता जिसके कारण जातक की मृत्यु हो जाती है जातक को एक ज्योतिषाचार्य ने बताया था जातक अपने साथ गनर लेकर चलता था हथियारबंद लोगों को रखता था लेकिन इसके भाई ने जातक से बात करते-करते गोली मार दी
![](https://bhrigugurukulam.com/wp-content/uploads/2022/12/DSC_4640-684x1024.jpg)
![](https://bhrigugurukulam.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-08-at-00.42.56-461x1024.jpg)
![](https://bhrigugurukulam.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-08-at-00.42.57-461x1024.jpg)