जयतु भगवती बगुला परमेश्वरी।। स्त्री की कुंडली में मंगल बुध और शुक्र बैठे होते हैं उसे स्त्री के पति की क्या स्थिति होती है पति का क्या व्यवसाय होता है पति कैसा होता है आज इसके विषय में चर्चा करते हैं देखिए जब भी बुध पय गुरु और शुक्र का प्रभाव पड़ता है तो बुध बहुत बुद्धिमान हो जाता है एक बात ध्यान से देखिए बुध के आगे शुक्र बैठा हुआ है बुध बुद्धि है शुक्र ज्ञान है भौतिक ज्ञान है चालाकी है बुध शुक्र की युति जितने निकट अंशों में होती है जातक उतना ही बुद्धिमान और चालाक होता है जब मंगल का संबंध बुध और शुक्र से हो जाता है तो पति बहुत बुद्धिमान होगा चालाक होगा चतुर होगा उसकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होंगी मंगल के आगे बुध का प्रभाव है अर्थात ऐसे लोगों की पढ़ाई अच्छी रहेगी बुद्धि पर अहंकार का प्रभाव अधिक नहीं होगा लेकिन थोड़ा तुनक मिजाजी जरूर होंगे ऐसे लोगों के पास प्रॉपर्टी धन बहुत अच्छा होता है । ऐसे लोगों के एक से अधिक संबंध भी हो जाते हैं । मंगल पति है बुध व्यापार शुक्र धन है पति व्यापारी होगा धनी होगा व्यापार से धन कमाने वाला होगा बुध बुद्धि है शुक्र ज्ञान है ऐसे लोग शिक्षक भी होते हैं ऐसे लोगों में एलर्जी की समस्या अधिक होती है पेट की बीमारियां ठीक होती ऐसे लोगों का पेट ठीक नहीं रहता है शरीर पर नाना प्रकार के रोग बने रहते हैं सबसे ज्यादा रक्त की एलर्जी होती है रक्त में किसी ना किसी प्रकार की एलर्जी पाई जाती है। काल पुरुष की कुंडली में बुध तीसरे और छठे भाव का स्वामी होता है मंगल लग्न और अष्टम भाव का स्वामी होता है शुक्र दो और सात भाव का स्वामी होता है यहां पर पहला भाग दूसरा भाग तीसरा भाग छठा भाग सातवां भाव और आठवां भाग के स्वामी एक दूसरे से मिल जाते हैं भौतिक रूप से बहुत उन्नति होती है ऐसे लोगों के पति पेट्रोल पंप आदि का कार्य भी करते हैं। स्त्री की कुंडली होती है तो उसका पति धर्म कर्मकांड को ना मानने वाला अन्य किसी संस्था आर्य समाजी संस्था को संप्रदाय को स्वीकार करने वाला भी हो सकता है।
![](https://bhrigugurukulam.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp_Image_2024-02-27_at_5.15.33_PM-removebg-preview-300x200.png)
1 Comment.
प्रणाम गुरुदेव आपने बहुत अच्छी जानकारी दी यह लेख बहुत अच्छा है प्रत्येक विद्यार्थी के लिए उपयोगी है प्रत्येक विद्यार्थी को यह पढ़ना चाहिए प्रणाम🙏💐🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩