आचार्य नरेन्द्र दीक्षित

भृगु गुरुकुलं

तमसो मा ज्योतिर्गमय

ऋषि कुलम संस्कृति ज्ञानस्थली एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना अक्टूबर 2021 में चित्रकूट धाम मंडल बांदा में की गई है। इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य भारत की प्राचीनतम विद्याओं का प्रचार प्रसार करना उनका पठन-पाठन अध्ययन अध्यापन करना है। भारतीय संस्कृति की आत्मा वेदों में वेदांगो प्राचीनतम शास्त्रों में निवास करती है। वेद वेदांग आयुर्वेद ज्योतिष कर्मकांड संगीत कला जैसे विषयों का अध्ययन अध्यापन करना लोगों में धर्म अध्यात्म के प्रति जागरूकता पैदा करना भारत को विश्व पटल पर पुनः विश्व गुरु बनाना है। हमारी प्राचीन संस्कृति ही हमारी अनमोल विरासत है हमारा ज्ञान हमारा चिंतन हमारे वेद हमारा वेदांग हमारा योग अध्यात्म ही हमारे प्राचीन ऋषि यों की अनुपम देन है यही ज्ञान हमें संपूर्ण विश्व में सबसे अलग करता है। ज्योतिष शास्त्र में भारत की प्राचीनतम विद्या नाड़ी शास्त्र अगस्त्य नाड़ी भृगु नंदी नाड़ी शिव नाड़ी भृगु नाड़ी जैसी प्राचीनतम विद्याओं का प्रचार प्रसार अध्ययन अध्यापन करना भी इसी गुरुकुल में प्रारंभ किया जा चुका है ।वैदिक ज्योतिष वास्तु रमल अंक शास्त्र कृष्णमूर्ति ज्योतिष पद्धति टैरो कार्ड का भी अध्ययन अध्यापन गुरुकुलम में प्रारंभ किया जा चुका है ।

परम पूज्य आदरणीय आचार्य श्री नरेंद्र दीक्षित जी

GURDEV ACHARYA NARENDRA DIXIT

🌹🌹 संक्षिप्त परिचय 🌹🌹

१. 20 वर्षीय कार्यानुभव ज्योतिष के तीनों स्कंधो का ( सिद्धांत, संहिता, होरा)

२. 10 वर्षीय कार्यानुभव नाड़ी ज्योतिष क्षेत्र में अध्यापन का

३. 15 वर्षीय कार्यानुभव तंत्र कर्मकांड विषय में

४. मेदनी ज्योतिष के आधार पर सफल भविष्यवाणी करने की विशेषज्ञता

20 वर्ष में मैंने 15,000 कुंडली के चार्टों का सफल प्रेडिक्शन किया है| 500 से ज्यादा निबंध ज्योतिष की विभिन्न पत्रिकाओं में छपे हुए हैं| समय समय पर समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं| कर्म कांड द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं का त्वरित निदान किया है। संतान से संबंधित समस्याएं, प्रेत आत्मा से संबंधित समस्याऐं, कैरियर से संबंधित समस्याएं, शत्रु पीड़ा, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया गया है| अभी तक 50,000 लोगों को अपने ज्योतिष ज्ञान द्वारा लाभांवित किया गया है|

Address

H/No : 582 MuktiDham Marg, Banda
State: Uttar Pradesh

Open Hours

day : Monday - Friday
Time : 03.00Pm - 7.30pm
Phone : +91 96283 33618

Find Us On