11th House Study

गुरुदेव आचार्य नरेंद्र दीक्षित जी की कलम से✍️।
एकादश भाव में बैठा हुआ राहु जीवन में शुभ परिणाम देता है धन से सुखी, युद्ध और मुकदमें में विजय दिलाता है । जन्म कुंडली के तृतीय भाव ,छठा भाव , दशम भाव , एकादश भाव उपचय भाव कहलाते हैं। वृद्धि के भाव कहलाते हैं। इन भावों पर सभी ग्रह शुभ फल देते हैं विशेष रूप से पापी ग्रह अच्छा फल देता है एकादश भाव में बैठा हुआ राहु चतुर्थ भाव से अष्टम, नवम भाव से तृतीय होता है जिसके कारण माता को शारीरिक मानसिक पीड़ा पिता को भी शारीरिक , मानसिक रोग पीड़ा देता है। राहु भ्रम का कारक होता है। मायावी होता है मायावी होता है चोरी-चमारी करने वाला होता है इस संसार में जितने भी प्रकार के बंधन है जो आपको जीवन में मोह देते हैं उनका कारक भी राहु होता है। आधुनिक विद्वान हमारे मानते हैं एकादश भाव में बैठा हुआ राहु जीवन में मान सम्मान , वृद्धि, मुकदमे से लाभ देता है संतान की कमी भी देता है जिन व्यक्तियों की कुंडली में राहु एकादश भाव में बैठा होता है वह व्यक्ति स्वतंत्र व्यवसाय में अधिक सफल होते हैं। राहु पापी होता है अनैतिक काम करने वाला होता है गुरु की दृष्टि शुभ फल अधिक देती है। जब राहु लग्नेश या योगकारक ग्रह के नक्षत्र में होता है तो बड़ा अच्छा फल देता है। सैफ अली खान की कुंडली का विश्लेषण दे रहे हैं। राहु एकादश भाव में बैठा हुआ है अपने ही नक्षत्र का बैठा हुआ अपने ही नक्षत्र का बैठा हुआ है एकादश में बैठे हुए राहु ने अपने दूसरे और तीसरे चक्र में जातक को अपार सफलताएं दीं। वैदिक की दृष्टि से कहें तो राहु की दशा बहुत अच्छी गई । राहु पापी ग्रह होता है राहु ने नुकसान भी पहुंचाया राहु की दृष्टि सातवें भाव पर पड़ रही है जिसके कारण वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल रही। पहला विवाह इनका सफल नहीं रहा। वैसे अकेले राहु ने पहले विवाह को असफल नहीं किया है उसके और भी योग थे। पहली पत्नी का कारक सप्तमेश शुक्र नीच राशि का होकर के छठे भाव पर बैठा है जिसको चंद्रमा देख रहा है। शुक्र स्त्री है। चंद्रमा उसका दुश्मन है । शुक्र में जन्मजात कमजोरी है इसके कारण शुक्र कमजोर है आठवें घर का स्वामी नीच राशि का होकर के बैठा हुआ है यह स्थिति बताती है जातक की प्रथम पत्नी से तलाक होगा। बुध के साथ केतु का संबंध हमेशा कोर्ट कचहरी मुकदमे से जुड़े रहती है एकादश भाव के राहु ने सैफ अली खान को मान-सम्मान ,प्रसिद्धि ,सफलताएं दिलाई लेकिन पिता को और माता को स्वास्थ्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ में प्रथम पत्नी का सुख भी इन्हें नहीं मिला ।
🌹Gurdev Acharya Narendra Dixit Nadi expert and Nadi Teacher🌹 6307437516 9628333618

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *